Last Updated: Friday, August 10, 2012, 20:16
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीलंका में अगले महीने शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप की भारतीय टीम में युवराज सिंह की वापसी पर हैरानी जताई है।
युवराज ने पिछले साल अप्रैल में विश्व कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। विश्व कप के बाद युवराज को कैंसर होने की पुष्टि हुई थी।
गांगुली ने यहां एक समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा, मैं थोड़ा हैरान हूं। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद करता हूं कि वह शारीरिक रूप से मजबूत रहे क्योंकि आपको पता है कि वह किस चीज से उबरा है. मैं इसे क्या कहूं, एक बड़ी निराशा।
उन्होंने कहा, वह उबर चुका है, यही सबसे अच्छी बात है। लेकिन इसे अभी लंबा समय नहीं बीता है और मैं सिर्फ इतनी कामना करता हूं कि वह अपनी जगह पक्की कर पाएगा।
गांगुली ने साथ ही टी-20 प्रतियोगिता के लिए आफ स्पिनर हरभजन सिंह की राष्ट्रीय टीम में वापसी का भी स्वागत किया।
उन्होंने कहा, वह स्तरीय गेंदबाज है। जब आप लंबे समय तक खेलते हैं तो कुछ अड़चने भी आती हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि उसने वापसी की है।
इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने युवराज को टीम में चुने जाने का स्वागत किया है।
शुक्ला ने कहा, यह युवराज सिंह की ओर से काफी साहसिक प्रयास है और सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। इससे टीम के अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा।
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी युवराज के टीम में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज धमाके के साथ वापसी करेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 20:16