Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 17:16

नई दिल्ली : लालचंद राजपूत और दिलीप वेंगसरकर के बाद अब पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मनिंदर सिंह और मदनलाल ने भी कहा है कि शानदार फार्म में चल रहे युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
कैंसर से उबरकर मैदान पर लौटे युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए के लिए 59 रन बनाए और पांच विकेट भी लिये। इससे पहले दिलीप ट्राफी मैच में मध्य क्षेत्र के खिलाफ उत्तर क्षेत्र के लिए उन्होंने दोहरा शतक जड़कर चयन का दावा पुख्ता किया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि कल कहा था कि युवराज को अपनी फिटनेस के बारे में आंकलन खुद करना होगा क्योंकि यह कहना मुश्किल है कि वह पांच दिनी प्रारूप में खेल पाएंगे या नहीं।
इससे पहले भारत ए के कोच लालचंद राजपूत और पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि युवराज ने अपने प्रदर्शन के दम पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। पूर्व टेस्ट स्पिनर मनिंदर सिंह और मदनलाल ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि युवराज ने साबित कर दिया है कि वह पांच दिन तक खेलने के लिए फिट हैं।
मनिंदर ने कहा, ‘युवराज की फिटनेस को लेकर संदेह था लेकिन दिलीप ट्राफी में दोहरा शतक जमाकर उसने साबित कर दिया कि वह लंबे समय क्रीज पर टिका रह सकता है। मुझे लगता है कि मौजूदा फार्म के आधार पर छठे नंबर का स्लाट उन्हें मिलना चाहिए।’ मनिंदर ने कहा कि मौजूदा टीम के लिए युवराज का अनुभव भी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘इस टीम में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं लिहाजा युवराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी के होने का फायदा ही मिलेगा।’
पिछले साल हुए विश्व कप में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अक्तूबर 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 37 टेस्ट में 1775 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में वह 274 मैचों में 8000 से अधिक रन बना चुके हैं। युवराज ने कई मौकों पर कहा है कि अच्छे टेस्ट क्रिकेटर के रूप में पहचान बनाना उनका सपना है। उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसके बाद कैंसर के कारण वह क्रिकेट से दूर हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में टी 20 मैच के जरिये उन्होंने मैदान पर वापसी की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 17:15