Last Updated: Monday, March 25, 2013, 20:24

नई दिल्ली : अरूणिमा सिन्हा ने कहा कि क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह का प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। अरूणिमा ने दो साल पहले चलती ट्रेन से फेंके जाने के बाद अपना बायां पैर गंवा दिया था।
इस घटना से उनका वालीबाल कैरियर खत्म हो गया था। लेकिन उत्तर प्रदेश की इस 26 वर्षीय ने खेलों में अपनी दिलचस्पी को खत्म नहीं होने दिया और पर्वतारोहण को अपनाने का फैसला किया।
अरूणिमा ने कहा, ‘‘मैंने चार महीने एम्स में बुरे सपने की तरह बिताये। मेरे काफी अधूरे सपने हैं, जिसमें एक एवरेस्ट की चोटी फतह करना है। उम्मीद है कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाउंगी। ’’ कृत्रिम पैर के सहारे अरूणिमा अपना यह सपना पूरा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के अलावा युवराज सिंह से प्रेरणा मिलती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 20:24