युवराज फिर चमके, 53 गेंद में बनाए 84 रन

युवराज फिर चमके, 53 गेंद में बनाए 84 रन

युवराज फिर चमके, 53 गेंद में बनाए 84 रन इंदौर : वापसी की कोशिश में जुटे युवराज सिंह ने फिर एक शानदार पारी खेली और उनके आक्रामक अर्धशतक से इंडिया ब्लू ने चैलेंजर सीरीज में इंडिया रेड के खिलाफ चार विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

युवराज और सलामी बल्लेबाज पी अक्षत रेड्डी ने 84-84 रन की पारी खेली। लेकिन युवराज ने इंडिया रेड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 53 गेंद में यह पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के जड़े थे। रेड्डी ने पांच चौके और दो गगनचुंबी छक्कों से 96 गेंद में 84 रन बनाये। अभिषेक नायर ने भी विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधड़ते हुए सिर्फ 39 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये।

युवराज और नायर ने महज 13 ओवर में चौथे विकेट के लिये 151 रन की साझेदारी निभायी। पारी के आखिरी ओवर में युवराज के आउट होने से इस भागीदारी का अंत हुआ। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ श्रृंखला के लिये इंडिया ए टीम में युवराज को शामिल कर उनके करियर को ‘लाइफलाइन’ दी है। इसके बाद पिछले पांच मैचों में युवराज ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाये हैं।

इंडिया रेड के कप्तान यूसुफ पठान का ब्लू को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने का फैसला सही दिख रहा था क्योंकि उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम कसे रखी और शुरू में नमन ओझा को भी सस्ते में आउट कर दिया।

हालांकि इंडिया रेड की खुशी कम समय तक ही रह सकी क्योंकि रेड्डी को मनीष पांडे के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिल गया। उन्होंने शुरूआती बाधाओं से पार पाते हुए दूसरे विकेट के लिये 143 रन की साझेदारी निभायी जिससे युवराज और नायर को स्लाग ओवर में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का मंच मिला। दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर शाट जमाते हुए पार्क के चारों ओर रन जुटाये। इंडिया ब्लू ने अंतिम 15 ओवर में 162 रन बनाये, नायर ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े।

इंडिया रेड का कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया। मध्यम गति के गेंदबाज सूरज यादव काफी महंगे रहे, उन्होंने 10 ओवर में 84 रन दिये। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 15:15

comments powered by Disqus