Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 18:02

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलंबो में कहा है कि भारतीय टीम का फॉर्म बेहतर है और यह टीम ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
युवराज सिंह की धोनी ने जमकर तारीफ की और कहा कि वह लौटने के साथ ही लय में है। युवराज चैंपियन है और उनकी वापसी देखकर मुझे बेहद खुशी हुई है। धोनी ने युवराज की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि युवराज की बल्लेबाजी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के लिए अहम भूमिका निभाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंका के कोलंबो पहुंची जहां वह ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नई नारंगी रंग की टीम शर्ट में एयरपोर्ट से होटल पहुंचे। धोनी ने कहा कि युवी एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इस चैंपियन की वापसी से उनको भी उतनी ही खुशी है जितनी की बाकी टीम और करोड़ों फैंस को। धौनी के मुताबिक उनकी इस युवा टीम में कई खिलाड़ी आलराउंडर की भूमिका निभाने को तैयार हैं।
धोनी ने कहा कि रोहित, विराट, रैना, युवी और सहवाग जैसे कई खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं जो टी20 मुकाबले में एक या दो ओवर गेंदबाजी करके मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।
भारत ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 19 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ खेलेगा। उससे पहले सभी की नजर 17 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच पर टिकी होंगी।
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 17:31