युवराज सबसे बड़े करदाता - Zee News हिंदी

युवराज सबसे बड़े करदाता



चंडीगढ़. भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिए 1.75 करोड़ रुपये का अग्रिम कर जमा कराया है. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ आयकर क्षेत्र में व्यक्तिगत करदाता श्रेणी में सबसे ज्यादा कर देने वाले हस्ती बन गए हैं. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में युवराज सिंह ने पिछले साल सितंबर की तुलना में 84 प्रतिशत अधिक अग्रिम कर का भुगतान किया.

 

युवराज ने पिछले साल सितंबर में 95 लाख रुपये का अग्रिम कर जमा किया था. इस प्रकार इस साल भी 1.75 करोड़ का अग्रिम कर जमाकर वो सबसे आगे हैं.(एजेंसी)

First Published: Friday, September 30, 2011, 13:52

comments powered by Disqus