युवराज सिंह को है वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

युवराज सिंह को है वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

युवराज सिंह को है वनडे टीम में वापसी की उम्मीदबेंगलुरू : वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे श्रृंखला में भारत ए की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें राष्ट्रीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुने जाने की उम्मीद है।

युवराज ने ‘यूवीकैन’ और इंडियन कैंसर सोसाइटी द्वारा ‘कैंसर डिटेक्शन’ माह के लांच के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘यहां (बेंगलुरू) हुआ टूर्नामेंट मेरे लिए शानदार रहा। उम्मीद करता हूं कि इससे मेरे लिए चीजें बदलेंगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां अपनी वापसी पर बात करने नहीं आया हूं, जब ऐसा होना होगा तो यह होगा। मैं यहां यूवीकैन के लिए आया हूं।’

भारत को आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल घरेलू श्रृंखलाएं खेलनी हैं। भारत ए की अगुआई करने वाले युवराज ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन मैचों की अनधिकृत एकदिवसीय श्रृंखला में 123, 40 और 61 रन की पारी खेलते हुए कुल 224 रन बनाए। भारत यह श्रृंखला 1-2 से हार गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 19:55

comments powered by Disqus