Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 10:53

नई दिल्ली: भारत को मंगलवार को उस समय और फजीहत झेलनी पड़ी जब चीन के नानजिंग में जारी एशियाई युवा खेलों में हिस्सा लेने गए तीन भारतीय भारोत्तोलकों को उम्रदराज पाया गया। इन खिलाड़ियों को इन खेलों में हिस्सा लेने से रोक दिया गया। तीन भारोत्तोलक 1996 में जन्में चंद्रिका तरफदार, ज्योति मल और अक्षय भगवान हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को अपना सामान पैक करने और घर जाने के लिए कह दिया गया है।
भारतीय भारोत्तोलन से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि आहर्ता नियमों को लेकर भ्रामक स्थिति के कारण उम्रदराज खिलाड़ियों का चयन हुआ। इन अधिकारियों ने हालांकि इस बात पर हैरानी जताई कि आयोजकों ने बिना जांचे परखे इन खिलाड़ियों को एक्रीडेशन और वीजा कैसे दे दिया। एशियाई युवा खेलों का सम्बंध एशियाई ओलम्पिक काउंसिल से है, जिसके महासचिव रणधीर सिंह हैं।
इससे पहले भारत के 18 एथलीटों को इसी कारण से घर लौटा दिया गया था। चार बैडमिंटन खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा नहीं ले सके क्योंकि बैडमिंटन संघ ने इन खिलाड़ियों के नाम इस आयोजन के लिए नहीं भेजे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 10:53