युवा बल्लेबाज मनोज तिवारी को कंधे में लगी चोट--Tiwary sustains shoulder injury, off to NCA for rehab

युवा बल्लेबाज मनोज तिवारी को कंधे में लगी चोट

युवा बल्लेबाज मनोज तिवारी को कंधे में लगी चोटहैदराबाद : चोटों के कारण कई बार मैदान से बाहर होने वाले युवा बल्लेबाज मनोज तिवारी विजय हजारे ट्राफी में बंगाल और दिल्ली के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। तिवारी के कंधे पर चोट लगी है और वह रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिये अपने फिजियो के साथ बेंगलूर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंच गये हैं।

तिवारी ने कहा, ‘‘मेरे फिजियो वहां मेरी स्थिति का आकलन करेंगे और इसके बाद मेरे लिये उपचार का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। ’’ बंगाल के इस बल्लेबाज को इस चोट के कारण कुछ सप्ताह तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है। उनके हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग तक फिट होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 23:13

comments powered by Disqus