युवा मुक्केबाज शिव को ओलंपिक टिकट - Zee News हिंदी

युवा मुक्केबाज शिव को ओलंपिक टिकट

नई दिल्ली : शिव थापा (56 किग्रा) आज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय मुक्केबाज बन गए लेकिन पहले ही लंदन का टिकट बुक कर चुके विजेंदर सिंह (75 किग्रा) कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे एशियाई क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में हार गए।

 

18 वर्षीय शिव ने जापान के सातोशी सिमिजु को 31-17 से हराकर फाइनल में पहुंचने के साथ ही लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने अस्ताना कहा, ‘उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह पहले राउंड में अधिक आक्रामक होने के कारण एक अंक से पिछड़ रहा था लेकिन उसने धर्य बनाए रखा और अगले दो राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करके बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उसने अधिकतर अंक दाएं हाथ के सीधे पंच से बनाए।’

 

पिछले साल 19 वर्षीय एल. देवेंद्रो सिंह ने विश्व चैंपियनशिप के जरिये लंदन के लिए क्वालीफाई किया था। उनके अलावा देबेंद्र सिंह ने 1996 में 19 साल की उम्र में अटलांटा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। वे अब तक सबसे कम उम्र में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले मुक्केबाज थे, लेकिन 1993 में जन्में शिव थापा ने उनका रिकार्ड तोड़ दिया। असम का यह किशोर मुक्केबाज पहले राउंड में 6-7 से पीछे चल रहा था। लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने 15-6 की बढ़त हासिल कर ली। आखिरी तीन मिनट में भी यही कहानी दोहरायी गई और शिव आसानी से जीत गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 16:42

comments powered by Disqus