'युवाओं को नकल करने की जरूरत नहीं' - Zee News हिंदी

'युवाओं को नकल करने की जरूरत नहीं'

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

ढाका: एशिया कप के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के युवा बल्लेबाजों को सलाह दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम इंडिया के युवाओं को सचिन तेंदुलकर और और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों की कॉपी यानी नकल करने की जरूरत नहीं है।

 

धोनी ने कहा कि हर खिलाड़ी की अपनी शैली होती है, स्टाइल होती है। कोई भी खिलाड़ी जो सीनियर्स द्वारा खाली की जगह को भरने के लिए टीम में चुना जाता है , उसे सीनियर्स की स्टाइल नकल करने की जरूरत नहीं है। ' उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का अपना अलग अंदाज होता है और टीम में जब उसे शामिल किया जाता है, तो अपने तरीके से टीम को मजबूती प्रदान करता है। '

 

एशिया कप के पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कहा, ' कुंबले, द्रविड़, सचिन, लक्ष्मण और सौरभ महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान खेल का पूरा लुत्फ उठाया। मेरा मानना है कि युवाओं को उनकी स्टाइल में खेलने का दबाव नहीं लेना चाहिए। इन महान खिलाड़ियों खिलाड़ियों द्वारा खाली की जगह को भरना आसान नहीं है।'

First Published: Sunday, March 11, 2012, 20:35

comments powered by Disqus