'युवाओं को मौका दें, सीनियर्स को विदा करें' - Zee News हिंदी

'युवाओं को मौका दें, सीनियर्स को विदा करें'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: सुनील गावस्कर भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाराज है और टीम में बदलाव के पक्षधर हैं। भारतीय टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 161 रन पर सिमट गई। जब गावस्कर से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट कहां जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘भारत को अब आगे देखना चाहिए, पीछे नहीं। अगर दुर्भाग्यवश इसका मतलब कुछ खिलाड़ियों को गुडबॉय कहना है तो भी हमें ऐसा करना चाहिए।

 

गावस्कर ने साफ किया कि वह सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का सुझाव नहीं दे रहे हैं और न ही वे महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने की बात कह रहे हैं।

 

गावस्कर ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पूरी टीम को बाहर कर देना चाहिए और न ही यह सुझाव दे रहा हूं कि सीनियर खिलाड़ियों को अब चले जाना चाहिए। काफी लोग धोनी को कप्तानी से हटाने का सुझाव दे रहे हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कह रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि हमें नए खिलाड़ियों को टीम में लाना होगा। ’

 

सिडनी और मेलबर्न में भारत की हार के बाद गावस्कर ने खिन्न होकर कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया खेलना गई है या सैरसपाटा करने। भारत ने इस हार के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी आड़े हाथों लिया था।

First Published: Saturday, January 14, 2012, 14:41

comments powered by Disqus