युवी और भज्जी बने बलि के बकरे : गावस्कर,Sunil Gavaskar, Zaheer Khan, Harbhajan Singh, Yuvraj Singh

युवी और भज्जी बने बलि के बकरे : गावस्कर

युवी और भज्जी बने बलि के बकरे : गावस्करनई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिये तेज गेंदबाज जहीर खान को बाहर करना अपेक्षित है जबकि हरभजन सिंह और युवराज सिंह को बलि का बकरा बनाया गया है।

गावस्कर ने आखिरी टेस्ट के लिये चुनी गई टीम के बारे में पूछने पर कहा, यदि मुझसे पूछा जाये तो जहीर खान का बाहर होना तय था लेकिन युवराज सिंह और हरभजन सिंह को बलि का बकरा बनाया गया है।

उन्होंने कहा, मुंबई में हरभजन ने 20 ओवर में दो विकेट लिये थे। भारत यदि हारा तो उसके लिये सभी जिम्मेदार थे। युवराज ने भी 30 से अधिक रन बनाये। यदि उन्हें बाहर किया गया तो दूसरों को क्यों नहीं ।

उन्होंने कहा, चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल को ड्रेसिंग रूम में जाकर उन खिलाड़ियों से बात करनी चाहिये जो खराब शॉट पर आउट हुए। इसके अलावा गेंदबाजों से भी बात करनी चाहिये। यह दुख की बात है कि खिलाड़ी ऐसे हंसी मजाक कर रहे हैं और फुटबाल खेल रहे हैं, मानो कुछ हुआ ही ना हो। यह अच्छा रवैया नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 19:30

comments powered by Disqus