युवी को उम्मीद, सितंबर में मैदान पर करेंगे वापसी

युवी को उम्मीद, सितंबर में मैदान पर करेंगे वापसी

युवी को उम्मीद, सितंबर में मैदान पर करेंगे वापसीदुबई : कैंसर से उबर रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को उम्मीद है कि वह सितंबर में होने वाली विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप से मैदान पर वापसी करने में सफल रहेंगे हालांकि वह इसे खुद के लिए ‘बड़ी चुनौती’ मानते हैं। युवराज ने ‘आईसीसी क्रिकेट 360’ कार्यक्रम में कहा कि भारत के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि मेरा शरीर कई झटकों से उबर रहा है जिन्हें केवल मैं ही समझ सकता हूं।

केवल कैंसर का मरीज ही समझ सकता है कि वह किस दशा से गुजरा है। इसलिए वापसी करना और फिर से भारत के लिये खेलना मेरे लिये बड़ी चुनौती होगी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि वह कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। उन्होंने साफ किया कि वह जल्दबाजी में वापसी करने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने वास्तव में इसके लिये समयसीमा तय नहीं की है लेकिन मुझे यह देखना होगा कि मेरा शरीर कैसा है और मैं मैदान पर कितना जल्दी आ सकता हूं। वास्तव में मुझे जल्दबाजी नहीं है और मैं 75 प्रतिशत की फिटनेस पर वापसी नहीं करना चाहता।

युवराज ने कहा कि इसमें छह महीने या फिर दो महीने का समय लग सकता है। इसलिए मैं नहीं जानता। लेकिन जिस दिन मैं खुद को शत प्रतिशत फिट पाउंगा मैं जरूर वापसी करूंगा।

युवराज को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप 2007 में स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्के जड़ने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने संकेत दिये कि वह अगले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिये उपलब्ध रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार है क्योंकि हमारे पास बड़े हिटर हैं। तब तक मुझे वापसी करनी चाहिए।
युवराज ने इसके साथ ही कैंसर के खिलाफ भावनात्मक जंग के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझ जैसे व्यक्ति, जो कि छह से सात घंटे अभ्याेस करता है और एथलीट की तरह हमेशा दौड़ता रहता है, के लिये शुरू में यह स्वीकार करना मुश्किल था कि मैं इस तरह की बीमारी से ग्रस्त हो सकता हूं। मुझे इसे स्वीकार करने में लंबा समय लगा लेकिन बाद में मैंने इसे स्वीकार किया। मैं जानता था कि मुझे परेशानी है और मुझे इसका निबटारा करना है।

युवराज ने कहा कि उपचार के दौरान उन्हें भारतीय समर्थकों से अपार समर्थन मिला तथा इससे उनके स्वास्थ्य लाभ में मदद मिली। उन्होंने कहा कि मुझे विशेषकर भारत से अपार समर्थन मिला। इंडियानापोलिस में कालेज का एक छात्र मुझे देखने के लिये आया और मुझे लगा कि मानो मैं भारत में हूं। मैं इस समर्थन के लिये प्रत्येक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं कीमोथेरेपी से गुजरा हूं जो कि किसी के लिये भी मुश्किल होता है लेकिन दुआओं और प्यार के कारण मैं इससे वापसी कर पाया।

युवराज अब हल्का अभ्‍यास करने लगे हैं। उनका स्वास्थ्य लाभ अच्छा चल रहा है और वह स्वस्थ जीवनशैली का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी कीमोथेरेपी समाप्त हुए दो महीने हो गए हैं। पहले मेरी ऊर्जा का स्त।र कम था लेकिन अब मैं खूब भोजन कर रहा हूं और लगातार पहले से स्वस्थ हो रहा हूं। मैंने योग और हल्के अ5यास के छह या सात सत्र किये हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 15:23

comments powered by Disqus