यूएस ओपन 2013: लिएंडर पेस और स्टेपानेक ने फाइनल में बनाई जगह । US Open 2013: Leander Paes–Radek Stepanek stun Bryan brothers to enter final

यूएस ओपन 2013: लिएंडर पेस और स्टेपानेक ने फाइनल में बनाई जगह

यूएस ओपन 2013: लिएंडर पेस और स्टेपानेक ने फाइनल में बनाई जगहन्यूयॉर्क : लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनाक ने अमेरिकी ओपन के पुरुश युगल के शीर्ष वरीयता प्राप्त माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

भारत-चेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं को 3-6, 6-3, 6-4 से हरा कर अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश किया। अमेरिकी जुड़वा भाईयों की यह जोड़ी वर्ष 1951 के बाद एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने की कोशिश में थी।

इससे पहले केन मैकग्रेगर और फ्रैंक सेगमैन की जोड़ी ने वर्ष 1951 में एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्‍लैम जीते थे।

First Published: Friday, September 6, 2013, 00:35

comments powered by Disqus