Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 13:35
न्यूयॉर्क: विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक, स्पेन के डेविड फेरर और अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं। शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में जोकोविक ने ब्राजील के रोजेरियो दुत्रा सिल्वा को 6-2, 6-1, 6-2 से पराजित किया। अगले दौर में जोकोविक का सामना फ्रांस के जूलियन बेनेतू से होगा, जिन्होंने अमेरिका के डेनिस नोवीकोव को 3-6, 6-4, 7-6(1), 7-5 से शिकस्त दी।
चौथी वरीयता प्राप्त फेरर ने नीदरलैंड्स के इगोर सिजलिंग को 6-2, 6-3, 7-6(12) से मात दी। तीसरे दौर में फेरर आस्ट्रेलिया के लेटिन हेविट से भिड़ेंगे। हेविट ने लक्जमबर्ग के जाइल्स मूलर को 3-6, 7-6(5), 6-7(5), 7-5, 6-4 से हराया।
सातवीं वरीयता प्राप्त डेल पोत्रो ने अमेरिका के रेयान हैरिसन को 6-2, 6-3, 2-6, 6-2 से पराजित किया। इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के एंडी रॉडिक भी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। रॉडिक ने आस्ट्रेलिया के बनार्ड टॉमिच को 6-3, 6-4, 6-0 से हराया। अगले दौर में रॉडिक का सामना इटली के फाबियो फोगनिनी से होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 13:35