Last Updated: Monday, September 3, 2012, 12:42

न्यूयॉर्क : रूस की ग्लैमर गर्ल मारिया शारापोवा छह साल में पहली बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। उसने हमवतन नादिया पेत्रोवा को 6-1, 4-6, 6-4 से हराया।
गत चैम्पियन सामंथा स्टोसुर भी अंतिम आठ में पहुंच गई जहां उसका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका से होगा।
तीसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने पिछले साल जून में फ्रेंच ओपन जीतकर अपना कैरियर गै्रंड स्लैम पूरा किया था। शारापोवा का सामना अब फ्रांस की 11वीं वरीयता प्राप्त मरियोन बर्तोली से होगा जिसने चेक गणराज्य की पांचवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 1-6, 6-2, 6-0 से हराया।
सातवीं वरीयता प्राप्त स्टोसुर ने ब्रिटेन की युवा लौरा राबसन को 6-4, 6-4 से मात दी। अब उसका सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अजारेंका से होगा जिसे वह कभी हरा नहीं सकी है। अजारेंका ने जार्जिया की अन्ना टेटिशविली को 6-2, 6-2 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 12:42