Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 09:24
न्यूयार्क : भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक-सैंड्स की जोड़ी वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर गई है। शनिवार को खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में सानिया और सैंड्स की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्रोएशिया की दारिजा जुराक और हंगरी की काटालिन मारोसी को 6-4, 6-2 से पराजित किया।
अगले दौर में सानिया और सैंड्स की जोड़ी का सामना इटली की सारा इरानी और रोबर्टा विंसी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा, जिन्होंने अमेरिका की जिल क्रेयबस और दक्षिण अफ्रीका की चैनले शीपर्स की जोड़ी को 6-4, 6-2 से से शिकस्त दी।
उल्लेखनीय है कि सानिया और सैंड्स ने गुरुवार को पहले दौर के मुकाबले में इटली की अल्बर्टा ब्रियांटी और रोमानिया की सोराना क्रिस्टी की जोड़ी को 6-1, 6-1 से पराजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 09:24