यूनिस, अफरीदी को कर नहीं चुकाने पर नोटिस

यूनिस, अफरीदी को कर नहीं चुकाने पर नोटिस

यूनिस, अफरीदी को कर नहीं चुकाने पर नोटिसकराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान और शाहिद अफरीदी समेत चार क्रिकेटरों को कर नहीं चुकाने के कारण नोटिस भेजा गया है।

अफरीदी और यूनिस के अलावा उमर अकमल और अब्दुल रज्जाक को फेडरल ब्यूरो आफ रेवेन्यू द्वारा नोटिस भेजे गए हैं। इन्होंने करीब आठ करोड़ रुपए कर नहीं चुकाया है।

एफबीआर के एक प्रवक्ता ने कहा,‘उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 15:16

comments powered by Disqus