Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 10:06
गाजियाबाद : दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीमों के होटल में डेंगू का लार्वा मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार टेस्ट की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चयन की दौड़ में शामिल हैं। इनमें वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की दिल्ली की स्टार सलामी जोड़ी के अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शामिल हैं।
ड्रग मेडिकल अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने डेंगू के लार्वा मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि होटल मेला प्लाजा और एप्पल ट्री में लार्वा पाए गए हैं जो चिंता का विषय है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रणजी टीमों के बीच यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मुकाबला चल रहा है और सूत्रों के अनुसार डेंगू के लार्वा की जानकारी मिलने से खिलाड़ी भी सकते में हैं। इन खिलाड़ियों को राजनगर के होटल एप्पल ट्री में ठहराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 10:06