Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 13:22

ग्दांस्क : जर्मनी के आक्रामक मिडफील्डर मेसुत ओजिल का कहना है कि यूरो कप-2012 के सेमीफाइनल में उनकी टीम किसी भी टीम को हराने के प्रति आश्वस्त है।
मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली जर्मनी का सेमीफाइनल में मुकाबला गुरुवार को इटली से होगा। यह मुकाबला वॉरसा में खेल जाएगा। जर्मनी ने क्र्वाटर फाइनल मुकाबले में ग्रीस को 4-2 से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई है।
यूएफा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ओजिल ने कहा, हमारा ध्यान सेमीफाइनल मुकाबले पर है, जो बेहद कड़ा होने वाला है, लेकिन हम किसी भी टीम को हराने को लेकर आश्वस्त हैं। इटली मजबूत टीम है। आप देख सकते हैं कि मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन के खिलाफ ग्रुप स्तर पर उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था।
दूसरी ओर, इटली ने पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इटली ने ग्रुप स्तर पर मौजूदा चैम्पियन स्पेन से 1-1 से ड्रॉ खेला था।
ओजिल ने कहा, मुझे लगता है कि इटली सेमीफाइनल में पहुंचने की हकदार थी। वह बहुत अच्छी और मजबूत टीम है लेकिन हम अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। यदि हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम इटली को हरा देंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 13:22