यूरो कप: इंग्लैंड ने स्वीडन को 3-2 से हराया

यूरो कप: इंग्लैंड ने स्वीडन को 3-2 से हराया

यूरो कप: इंग्लैंड ने स्वीडन को 3-2 से हराया
कीव : यूरो कप फुटबाल 2012 के ग्रुप डी के एक महत्वपूर्ण मैच में शुक्रवार रात यहां इंग्लैंड ने स्वीडन को 3-2 से मात दी। मैच शुरू होने पर पहले हाफ टाइम तक इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही थी लेकिन स्वीडन के खिलाड़ियों ने दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की ओर से एंडी काररोल ने मैच के 23वें मिनट में पहला गोल किया था।

इस जीत के बाद इंग्लैंड के कुल चार अंक हो गए हैं और वह फ्रांस के बाद अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। फ्रांस के भी चार अंक हैं। दूसरी ओर, इस हार के साथ ही स्वीडन की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई है। नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने वाली आयरलैंड के बाद स्वीडन दूसरी टीम है।

इंग्लैंड की ओर से एंडी कैरोल ने मैच के 23वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद स्वीडन की ओर से ग्लेन जॉनसन ने 49वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी। स्वीडन की ओर से 59वें मिनट में ओलोफ मेलबर्ग ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

इसके चार मिनट बाद ही इंग्लैंड की ओर से थियो वालकॉट ने मैच के 64वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 2-2 की बराबरी दिला दी। आर्सेनल के विंगर वेलबेक ने मैच के 78वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 3-2 से आगे कर दिया। वेलबेक का यही गोल निर्णायक साबित हुआ। इंग्लैंड का अगला मुकाबला सह मेजबान यूक्रेन से मंगलवार को है जबकि फ्रांस की टीम इसी दिन स्वीडन से भिड़ेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 09:18

comments powered by Disqus