यूरो कप : स्पेन और फ्रांस में होगी कांटे की टक्कर

यूरो कप : स्पेन और फ्रांस में होगी कांटे की टक्कर

दोनेत्सक (यूक्रेन): मौजूदा चैम्पियन स्पेन और फ्रांस की टीमें यूरो कप-2012 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने होंगी। इससे पहले, दोनों टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को दो-दो बार जीत चुकी हैं। ऐसे में दोनों के बीच `कांटे की टक्कर` की उम्मीद है। ग्रुप स्तर पर मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की टीम ने तीन मैच खेले जिनमें से उसे दो में जीत मिली जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। स्पेन ने इटली के साथ अपना पहला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने आयरलैंड को 4-0 से पराजित किया था।

स्पेन ने अपने तीसरे और अंतिम लीग मुकाबले में क्रोएशिया को 1-0 से पराजित किया था। दूसरी ओर, अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड से 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली फ्रांसीसी टीम ने दूसरे मुकाबले में सह मेजबान यूक्रेन को 2-0 से पराजित किया था। तीसरे मुकाबले में फ्रांस को स्वीडन ने 2-0 से हराया था।

स्पेनिश टीम ने वर्ष 1964 में पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था जबकि दूसरी बार उसने वर्ष 2008 में इसे जीता। फ्रांस ने वर्ष 1984 और 2000 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

स्टार स्ट्राइकर फर्नाडो टौरेस, जीसस नावास, सेस फैब्रेगास से स्पेन को अधिक उम्मीदे होंगी जबकि जावी हर्नाडीज, आंद्रिया इनिस्टा, जाबी ओलोंसो और डेविड सिल्वा भी मुख्य भूमिका निभाएंगे।

दूसरी तरफ फ्रांस को अपने निलम्बित डिफेंडर फिलिप मेक्सेस के बगर मैदान पर उतरना होगा। करीम बेंजेमा से फ्रांस को अधिक उम्मीदे होंगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 27 जून को सेमीफाइनल में पुर्तगाल से भिड़ेगी। पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पुर्तगाल मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 15:26

comments powered by Disqus