Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 08:58

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कैंसर से उबर रहे साथी खिलाड़ी युवराज सिंह के बारे में कहा है कि वह केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि वास्तविक जिंदगी में भी योद्धा हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से खेलने वाले 27 वर्षीय इरफान ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि वह क्रिकेट और मैदान के अलावा वास्तविक जीवन में भी एक योद्धा हैं। समूचा विश्व उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहा है।
भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज अमेरिका में जर्म सेल कैंसर का इलाज करवाकर सोमवार को स्वदेश लौटे। बकौल इरफान, "मैं उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं उनसे जल्दी ही मिलूंगा। मेरा पूरा परिवार उनकी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है और सभी उन्हें मैदान पर देखना चाहते हैं।
पीठ में चोट की समस्या के कारण दो वर्ष तक भारतीय टीम से दूर रहे इरफान वापसी के बाद अपने प्रदर्शन से खुश हैं। इरफान ने कहा कि इस समय मेरा पूरा ध्यान टीम में अपना योगदान देना है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर निश्चिंत हूं। मैं दिन-प्रतिदिन बेहतर कर रहा हूं। आईपीएल में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेल रहे इरफान ने कहा कि सहवाग बेहतरीन कप्तान हैं। मैं उन्हें 10 में से 10 नम्बर दूंगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 14:28