Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 10:14
सिडनी : महेंद्र सिंह धोनी को ‘रक्षात्मक कप्तान’ बताते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा है कि वह विरोधी टीम की गलतियों का इंतजार करते हैं।
आस्ट्रेलिया के भारत के 191 रन के जवाब में पहली पारी गुरुवार को तीसरे दिन चार विकेट पर 659 रन बनाकर घोषित की। भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में दो विकेट पर 114 रन बनाए और टीम अब भी 354 रन से पिछड़ रही है।
वॉ ने कहा कि भारतीयों ने निराश किया। भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब थी और क्षेत्ररक्षण में वे सुस्त दिखे । ऐसा लगा नहीं कि वे खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शुरू ही से काफी रक्षात्मक रणनीति रही। धोनी काफी रक्षात्मक कप्तान हैं। मैने उन्हें काफी देखा है और वह विरोधियों की गलतियों का इंतजार करते हैं।
वॉ ने फाक्सस्पोर्ट्स की वेबसाइट पर कहा कि भारत को अपना रवैया बदलना होगा। वे अपने देश में अच्छा खेलते हैं लेकिन भारत से बाहर उनकी रैंकिंग आठवें नंबर की होनी चाहिए। उन्होंने शतक जड़कर फार्म में लौटे रिकी पोंटिंग :134: की तारीफ करते हुए कहा कि वह आगे और रन बनाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:45