Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 23:35

मुंबई : मुंबई के रणजी ट्राफी अभियान को मंगलवार को मजबूती मिली जब सचिन तेंदुलकर ने छह से 10 जनवरी तक यहां बड़ौदा के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के लिए उपलब्ध रहने की घोषणा की।
मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने आज कहा,‘वह बड़ौदा के खिलाफ खेलेंगे और टीम का चयन परसों किया जाएगा।’ तेंदुलकर ने हाल में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया है जिससे उनके पास 39 बार के चैम्पियन मुंबई की ओर से नाकआउट में खेलने का मौका है।
मौजूदा सत्र में मुंबई की ओर से यह तेंदुलकर का दूसरा मैच होगा। वह इससे पहले नवंबर में रेलवे के खिलाफ टीम के सत्र के पहले मैच में खेले थे।
रणजी का सेमीफाइनल 16 से 20 जनवरी और फाइनल 26 से 30 जनवरी तक खेला जाएगा।
बड़ौदा के खिलाफ तेज गेंदबाज जहीर खान की उपलब्धता अभी तय नहीं है। गुजरात के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम के अंतिम अभ्यास मैच में बल्लेबाजी के दौरान जहीर के बाएं पैर में चोट लग गई थी।
मुंबई को इस मैच में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 21:08