Last Updated: Monday, January 23, 2012, 06:35
चेन्नई: तमिलनाडु और राजस्थान के बीच जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को मौजूदा चैम्पियन राजस्थान ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं।
तमिलनाडु की पहली पारी 295 रनों पर समेटने के बाद राजस्थान की कुल बढ़त अब 451 रनों की हो गई है। रोबिन बिष्ट नाबाद अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान ऋषिकेश कानितकर कुछ खास नहीं कर पाए।
इससे पहले, राजस्थान की ओर से पांचवें दिन के खेल की शुरुआत रविवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (10) और विनीत सक्सेना (10) ने की। राजस्थान ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बनाए थे।
चोपड़ा सुबह आठ रन और जोड़कर 18 रन के निजी योग पर औशिक श्रीनिवास की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। इसके बाद पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सक्सेना दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और वह एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर रामास्वामी प्रसन्ना की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 621 रन बनाए थे और उसने पहली पारी में 326 रन की बढ़त हासिल की थी।
राजस्थान की टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरी है वहीं तमिलनाडु की टीम तीसरी बार चैम्पियन बनने की जोर-आजमाइश कर रही है। राजस्थान ने पिछले वर्ष मुम्बई को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 13:18