रणजी ट्रॉफी: पुजारा की नायाब पारी, लगाया तिहरा शतक

रणजी ट्रॉफी: पुजारा की नायाब पारी, लगाया तिहरा शतक

रणजी ट्रॉफी: पुजारा की नायाब पारी, लगाया तिहरा शतकराजकोट : चेतेश्वर पुजारा (352) की नायाब पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन गुरुवार को दूसरी पारी में नौ विकेट पर 718 रन बनाए। यह मैच बेनतीजा समाप्त हुआ लेकिन पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त के कारण सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

सौराष्ट्र ने चौथे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 463 रन बनाए थे। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे जबकि कर्नाटक की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई थी। कर्नाटक की ओर से मनीष पांडेय ने शानदार 177 रन बनाए थे।

चौथे दिन की समाप्ति तक पुजारा 261 और शेल्डन जैक्सन 70 रनों पर नाबाद लौटे थे। पुजारा ने 352 रन बनाए जबकि जैक्सन 117 रनों पर आउट हुए। पुजारा ने अपनी 427 गेंदों की पारी में 49 चौके और एक छक्का लगाया। जैक्सन की 207 गेंदों की पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल है। कमलेश मकवाना दिन की समाप्ति तक 65 रनों पर नाबाद लौटे जबकि जयदेव उनादकत एक रन पर नाबाद थे। कर्नाटक की ओर कृष्णप्पा गौतम ने चार विकेट लिए। केपी अपन्ना और अमित वर्मा को दो-दो सफलता मिली। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 17:40

comments powered by Disqus