Last Updated: Friday, January 18, 2013, 11:14
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार रात से ही जारी तेज बारिश के कारण पालम एअरफोर्स मैदान पर मुम्बई और सर्विसेज के बीच जारी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल समय से शुरू नहीं हो सका है।
मौसम के हालात को देखते हुए तीसरे दिन का खेल सम्भव नहीं दिख रहा है। मुम्बई ने कप्तान अजीत अगरकर (नाबाद 113) और आदित्य तारे (नाबाद 108) के शतकों की बदौलत दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 380 रन बना लिए थे।
कप्तान अगरकर ने 237 गेंदों पर 14 चौके लगाए हैं जबकि तारे ने 324 गेंदों पर 16 चौके जड़े हैं। दोनों के बीच अब तक 211 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सर्विसेज की ओर से सूरज यादव और शादाब नजर ने दो-दो विकेट लिए हैं। बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह हुई बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल भी देरी से शुरू हुआ था और खराब रोशनी के कारण समय से पहले समाप्त भी कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 11:14