रणजी ट्रॉफी: यूपी जीता, पंजाब जीत के करीब, असम हार के करीब

रणजी ट्रॉफी: यूपी जीता, पंजाब जीत के करीब, असम हार के करीब

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी के खेले जा रहे मुकाबलों में सोमवार को उत्तर प्रदेश एकमात्र टीम रही जिसने तीसरे ही दिन जीत का स्वाद चखा। उसने बड़ौदा को 10 विकेट से पराजित किया। राजस्थान के खिलाफ पंजाब की टीम जीत के करीब है और उसे इसके लिए सिर्फ 55 रनों की जरूरत है। हालांकि असम की टीम जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ हार बचाने को संघर्ष कर रही है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मैच के तीसरे ही दिन बड़ौदा को धूल चटा दी। उसने बड़ौदा को 10 विकेट के भारी अंतर से हराकर सात अंक हासिल किए।

बड़ौदा की ओर से पहली पारी में बनाए गए 254 रनों के जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 361 रन बनाए और 107 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी की बदौलत उसने बड़ौदा को दूसरी पारी में सिर्फ 114 रनों पर समेट दिया। जीत के लिए आठ रनों के लक्ष्य को उसने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की।

पहले दिन शनिवार को बड़ौदा की पहली पारी 254 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए थे। कल के स्कोर छह विकेट पर 301 रनों से आगे खेलते हुए उत्तर प्रदेश के शेष बचे बल्लेबाज तीसरे दिन सिर्फ 60 रन ही जोड़ सके। सोमवार को शतक लगाने वाले आरिश आलम भी अपने निजी स्कोर में सिर्फ छह रन जोड़ सके और 106 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

बड़ौदा की ओर से गगनदीप सिंह ने चार विकेट झटके जबकि मुर्तुजा वहोरा को तीन विकेट मिले। भार्गव भट्ट को दो और अभिमन्यु चौहान को एक सफलता मिली। दूसरी पारी खेलने उतरी बड़ौदा की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 44 रन के कुल योग पर उसने चोटी के छह बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए और पूरी टीम सिर्फ 114 रनों पर ढेर हो गई। बड़ौदा की ओर से गगनदीप सिंह ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि अभिमन्यु चौहान ने 32 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ अंबाती रायडू ही दहाईं का आंकड़ा पार कर सके। उन्होंने 10 रन बनाए।

उत्तर प्रदेश की ओर से कुमार ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए। इम्तियाज अहमद और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट झटके। जीत के लिए मिले आठ रनों के लक्ष्य को उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों तन्मय श्रीवास्तव और मुकुल डागर ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

पंजाब जीत से 55 रन दूर

मोहाली : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मुकाबले में पंजाब की टीम राजस्थान के खिलाफ जीत से सिर्फ 55 रन दूर है। राजस्थान की दूसरी पारी 196 रनों पर सिमट गई और इस प्रकार पंजाब को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। मंगलवार को आखिरी दिन का खेल बाकी है और उसे सिर्फ 55 रन बनाने हैं जबकि उसके नौ विकेट अभी शेष हैं।

पंजाब की ओर से जीवनजोत सिंह ने नाबाद 80 रन बनाए हैं जबकि दूसरी छोर पर रवि इंदर सिंह 34 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। पंजाब ने सिर्फ करन गोयल का विकेट गंवाया है। उन्होंने 28 रन बनाए। अनिकेत चौधरी को उनका विकेट मिला।

राजस्थान की पहली पारी 222 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में खेलने उतरी पंजाब टीम पहली पारी में सिर्फ 215 रन ही बना सकी। इस लिहाज से राजस्थान को पहली पारी के आधार पर सात रनों की बढ़त मिली। लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने एक बार फिर धारदार गेंदबाजी की और राजस्थान की दूसरी पारी महज 196 रनों पर समेट दी। इस प्रकार पंजाब को जीत के लिए 204 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

राजस्थान की ओर से दूसरी पारी में विनीत सक्सेना ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा रश्मि परीदा ने 33 और दिशांत यागनिक ने 32 रनों का योगदान दिया।

पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट झटके। बलतेज सिंह को तीन और सिद्धार्थ कौल को दो विकेट मिले।

हार बचाने को संघर्ष कर रही असम

गुवाहाटी : स्थानीय नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मुकाबले में जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ असम की टीम हार टालने को संघर्ष कर रही है। जम्मू एवं कश्मीर की ओर से दिए गए 477 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 46 रनों के कुल योग पर चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं।

जम्मू एवं कश्मीर ने पहली पारी में 323 रन बनाए थे। इसके जवाब में असम की टीम पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर सिमट गई। जम्मू एवं कश्मीर ने 318 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।

जम्मू एवं कश्मीर की ओर से दूसरी पारी में इयान देव सिंह और परवेज रसोल ने शतकीय पारियां खेली। सिंह ने 118 जबकि रसोल ने 120 रन बनाए। आदिल रिषी ने 51 रनों का योगदान दिया।

आर्लेन कोनवार और जमालुद्दीन सैयद मोदहम्मद ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि अबू नेचिम को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

जम्मू एवं कश्मीर की ओर से रखे गए 477 रनों के लक्ष्य के जवाब में असम की ओर से पल्लब कुमार दास और धीरज जाधव ने पारी की शुरुआत की। दास खाता भी नहीं खोल सके वहीं जाधव 16 रन बनाकर नाबद हैं। दूसरी छोर पर गोकुल शर्मा उनका साथ दे रहे हैं। उन्होंने अपना खाता अभी तक नहीं खोला था।

असम ने कुणाल सैकिया और सिबशंकर रे के भी विकेट गंवाए। सैकिया भी अपना खाता नहीं खोल सके। असम ने शून्य के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। रे 29 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे।

केरल-सर्विसेज मुकाबला ड्रा की ओर

नई दिल्ली : दिल्ली के मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पालम-ए स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को केरल के 314 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज की टीम ने 335 रन बनाए।

केरल ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के नौ रन बना लिए हैं। इस तरह केरल को 12 रनों की बढ़त हासिल हुई है। अभिषेक हेगड़े आठ और पहली पारी में नाबाद 199 रन बनाने वाले वीए जगदीश एक रन के निजी योग पर नाबाद लौटे।

खेल के दूसरे दिन केरल की पहली पारी 314 रन पर सिमट गई थी।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज की टीम ने 84 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। सर्विसेज की ओर से रविवार को 27 रन पर नाबाद लौटे सौमिक चटर्जी ने शतक (107) लगाकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की जबकि 30 रन पर नाबाद लौटे दूसरे बल्लेबाज सौम्य स्वैन इसी योग पर आउट हो गए।

सर्विसेज की ओर से यशपाल सिंह ने 89, अंशुल गुप्ता ने 15, सरबजीत सिंह ने 25 और रजत पालीवाल ने 17 रन बनाए।

केरल की ओर से संदीप वैरियर ने चार विकेट झटके जबकि चोवाकरन शाहिद और रोशन प्रेम को दो-दो विकेट मिले। प्रशांत परमेश्वरन, पी. अंताफ को एक-एक सफलता मिली।

सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

केरल ने शनिवार को मैच के पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। पहले दिन 126 रनों पर नाबाद लौटे सलामी बल्लेबाज वीए जगदीश 199 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। इसके अलावा अक्षय कोडोथ ने 32, सलामी बल्लेबाज अभिषेक हेगड़े ने 24 और सचिन बेबी ने 18 रनों का योगदान दिया था।

सर्विसेज की ओर से सूरज यादव ने चार विकेट झटके जबकि शादाब नजर और निशान सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। शक्ति मालवीय को एक विकेट मिला।

हैदराबाद के 4 विकेट पर 291 रन

वलसाड : सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सोमवार को गुजरात की ओर से पहली पारी में बनाए गए 566 रनों के जवाब में हैदराबाद ने चार विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए।

हैदराबाद की टीम अभी भी 275 रन से पिछड़ी हुई है जबकि उसके छह विकेट अभी शेष हैं। बवानका संदीप 61 और सैयद कादरी 33 रन बनाकर नाबाद हैं।

उसकी ओर से अक्षत रेड्डी और हनुमा विहारी ने 79-79 रनों की पारी खेली। कोल्ला सुमंत ने 18 और मोहम्मद खादेर ने 17 रनों का योगदान दिया।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात की ओर से बनाए गए 566 रनों के स्कोर में उसके तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। समित पटेल ने 114, पार्थिव पटेल ने 111 और मनप्रीत जुनेजा ने 106 रन बनाए थे।

फजल का शतक, विदर्भ के 2 विकेट पर 214 रन

नागपुर : विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले के तीसरे दिन तमिलनाडु ने विदर्भ के खिलाफ आठ विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में खेलने उतरी विदर्भ टीम ने सोमवार को खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए।

विदर्भ की ओर से सलामी बल्लेबाज फैज फजल ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली। विदर्भ अभी भी तमिलनाडु के 443 रन के मुकाबले 229 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट अभी शेष हैं।

फजल ने शिव सुंदर दास के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। इसी योग पर दास के रूप में उसे पहला झटका लगा। दास 62 रन बनाकर रन आउट हुए। उर्वेश पटेल के रूप में विदर्भ को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 12 रन बनाए। उनका विकेट औशिक श्रीनिवास के खाते में गया।

इससे पहले, तमिलनाडु ने सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ के 192 रनों की शतकीय पारी और विजय शंकर के नाबाद 63 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 443 रनों का स्कोर बनाया और इसी योग पर सोमवार को पारी घोषित कर दी।

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। विदर्भ की ओर से श्रीकांत वाघ को चार विकेट मिले जबकि सुमित रुईकर और संदीप सिंह को दो-दो सफलता मिली।

हरियाणा को मिली 250 रनों की बढ़त, 4 विकेट शेष

रोहतक : बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हरियाणा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली जबकि उसके चार विकेट अभी शेष हैं।

हरियाणा ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की पहली पारी सिर्फ 224 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार पहली पारी में 83 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में सोमवार का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं। अब उसकी कुल बढ़त 250 रनों की हो गई है।

हरियाणा की ओर से दूसरी पारी में अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 50 नाबाद रन बनाए। जयंत यादव 12 रन बनाकर उनके साथ नाबाद पवेलियन लौटे। अभिमन्यु खोड ने 36 और सचिन राणा ने 23 रनों का योगदान दिया।

दिल्ली की ओर से दूसरी पारी में विकास मिश्रा ने तीन और सुमित नरवाल ने दो विकेट झटके। एक विकेट परविंदर अवाना के खाते में गया।

दिल्ली की ओर से पहली पारी में उन्मुक्त चंद से सर्वाधिक 83 रन बनाए जबकि मिथुन मन्हास ने 53 रनों का योगदान दिया। वैभव रावल ने 15 और रजत भाटिया ने 21 रन बनाए। उसका अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। दिल्ली ने दूसरे दिन पहली पारी में 165 के योग पर छल्ल बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।

हरियाणा की ओर से मोहित शर्मा और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि दो विकेट अमित मिश्रा को दो और आशीष हुडा को एक विकेट मिला।

मुम्बई ने बंगाल को दिया 391 रनों का लक्ष्य

मुम्बई : ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले के तीसरे दिन मुम्बई ने बंगाल के सामने जीत के लिए 391 रनों की चुनौती रखी है। इसके जवाब में खेलने उतरी बंगाल टीम ने दूसरी पारी में सोमवार का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 47 रन बना लिए थे।

मंगलवार को मैच के आखिरी दिन बंगाल को यह मैच जीतने के लिए और 344 रन बनाने होंगे जबकि मुम्बई को मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित ओवरों में उसके 10 विकेट झटकने होंगे।

मुम्बई की पहली पारी 297 पर सिमट गई थी जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम पहली पारी में 201 रनों पर ढेर हो गई।

दूसरी पारी खेलते हुए मुम्बई ने पांच विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए और इसी योग पर उसने पारी घोषित कर दी। इस प्रकार उसने बंगाल के समक्ष जीतने के लिए 391 रनों का लक्ष्य रखा।

मुम्बई की ओर से दूसरी पारी में हिकेन शाह ने सर्वाधिक 118 रन बनाए जबकि अभिषेक नायर ने नाबाद 73 रनों का योगदान दिया। वसीम जाफर ने 19, कौस्तुभ पवार ने 31, रोहित शर्मा ने 14 और आदित्य तारे ने 19 रन बनाए।

बंगाल की ओर से शमी अहमद को दो जबकि लक्ष्मीरतन शुक्ला, वीर प्रताप सिंह और अभिषेक झुनझुनवाला को एक-एक विकेट मिले।

बंगाल की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज अरिंदम दास और रोहन बनर्जी ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए अब तक 47 रन जोड़े हैं। दास 19 रनों पर जबकि बनर्जी 23 रनों पर नाबाद हैं।

बेहरा व सामंत्री के शतक से ओडिशा को मिली बढ़त

सम्बलपुर : स्थानीय वीर सुरेंद्र साई स्टेडियम में महाराष्ट्र के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले में ओडिशा ने निरंजन बेहरा और बिप्लब सामंत्री के शतकों की बदौलत पहली पारी में 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी खेलने उतरी महाराष्ट्र टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे।

महाराष्ट्र अभी भी 53 रन पीछे है जबकि आखिरी दिन का खेल और उसके नौ विकेट शेष हैं। महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 315 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके जवाब में खेलने उतरी ओडिशा टीम ने 237 रनों से आगे खेलते हुए पहली पारी में 441 रन बनाए।

ओडिशा की ओर से निरंजन बेहरा ने 103 रन बनाए वहीं बिप्लब सामंत्री ने 107 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। ओडिशा की ओर से नटराज बेहरा ने 60, गोविंद पोद्दार ने 40 और दीपक बेहरा ने 49 रनों का योगदान दिया।

महाराष्ट्र की ओर से समद फल्लाह और श्रीकांत मुंढे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए वहीं चिराग खुराना को दो और अक्षय डारेकर को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही। सात रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज विराग अवाते एक रन बनाकर चलते बने। बसंत मोहंती ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद हर्षद खादीवाले और संग्राम अतीतकर ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 73 पहुंचाया। खादीवाले 43 और अतीतकर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे।

सौराष्ट्र ने 576 रनों पर की पारी घोषित

राजकोट : सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे ग्रुप-ए के मुकाबले में सोमवार को सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी 576 रनों पर घोषित कर दी। इसके जवाब में खेलते हुए रेलवे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे।

शिवकांत शुक्ला 74 और वी. चेलुवराज 49 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक नाबाद 99 रनों की साझेदारी हुई है। सौराष्ट्र के 576 रनों के मुकाबले रेलवे अभी भी 419 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट बचे हुए हैं।

सौराष्ट्र की ओर से एकमात्र सफलता जयदेव उनदकट ने हासिल की। उन्होंने रेलवे के सलामी बल्लेबाज अमित पौनीकार को पवेलियन की राह दिखाई। अमित ने 31 रन बनाए और पहले विकेट के लिए शुक्ला के साथ 58 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले रविवार को 320 रनों की नाबाद पारी खेल इतिहास रचने वाले रवींद्र जडेजा सोमवार को 331 रनों पर आउट हो गए। हार्दिक राठौर ने उनका विकेट लिया। जडेजा ने लगभग 12 घंटों की इस मैराथन पारी के दौरान 501 गेंदों का सामना किया और 29 चौके व सात छक्के लगाए।

जडेजा ने सातवें विकेट के लिए कमलेश मकवाना के साथ 292 रनों की साझेदारी की। मकवाना ने पूरे सौ रन बनाए और नाबाद लौटे।

रेलवे की ओर से हार्दिक राठौर ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके जबकि कृष्णकांत उपाध्याय और संजय बांगड़ ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 00:00

comments powered by Disqus