Last Updated: Friday, January 20, 2012, 07:03
चेन्नई : मौजूदा चैम्पियन राजस्थान ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में तमिलनाडु के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। विनीत सक्सेना 386 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 142 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान ऋषिकेष कानितकर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान की ओर से दूसरे दिन के खेल की शुरुआत पहले दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज सक्सेना (120) और आकाश चोपड़ा (86) ने की। राजस्थान की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 221 रन बनाए थे।
गुरुवार के कुल स्कोर में अभी 15 रन ही जुड़े थे कि अनुभवी चोपड़ा को औशिक श्रीनिवास ने पगबाधा कर दिया। प्रथम श्रेणी में 10 हजार से अधिक रन बना चुके चोपड़ा अपने 30वें शतक से चूक गए। उन्होंने 307 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। चोपड़ा और सक्सेना ने पहले विकेट के लिए 236 रन जोड़े। चोपड़ा भारतीय टेस्ट टीम के लिए 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
राजस्थान की टीम जहां खिताब बचाने के इरादे के साथ मैदान में उतरी है वहीं तमिलनाडु की टीम तीसरी बार चैम्पियन बनने के लिए जोर-आजमाइश कर रही है। राजस्थान ने पिछले वर्ष मुम्बई को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 12:33