Last Updated: Friday, November 2, 2012, 17:59

मुम्बई : सचिन तेंदुलकर (137) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 105) के शानदार शतकों की बदौलत मुम्बई ने वानखेड़े स्टेडियम में रेलवे के साथ जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 344 रन बना लिए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर लय से महरूम सचिन ने अभ्यास के इस शानदार मौके का फायदा उठाते हुए 136 गेदों का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के लगाए। इस तरह सचिन जनवरी 2011 के बाद अपना पहला प्रथण श्रेणी शतक लगाने में सफल रहे।
सचिन और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी करके मुम्बई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रहाणे 207 गेंदों पर 13 चौके लगाकर नाबाद हैं। उनका साथ देने विकेट पर आए अभिषेक नायर दिन की समाप्ति तक खाता नहीं खोल सके थे।
मुम्बई ने कौस्तुब पवार (24), विकेटकीपर आदित्य तारे (47), रोहित शर्मा (18) और सचिन का विकेट गंवाया है। रोहित ने इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका गंवा दिया।
रेलवे की ओर से अनुरीत सिंह ने दो सफलता हासिल की। अनुरीत ने सचिन और पवार का विकेट लिया। तारे को मुरली कार्तिक ने आउट किया। तारे ने 108 गेंदों पर आठ चौके लगाए। रोहित रन आउट हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 17:57