रणजी मैच: फार्म में लौटने को बेताब सचिन और जहीर

रणजी मैच: फार्म में लौटने को बेताब सचिन और जहीर

रणजी मैच: फार्म में लौटने को बेताब सचिन और जहीरमुंबई : सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और जहीर खान भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले शुक्रवार से यहां मुंबई की तरफ से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच से फार्म में लौटने की कोशिश करेंगे।

तेंदुलकर 2009 के बाद पहली बार रणजी ट्राफी मैच में खेलेंगे जबकि जहीर ने पिछले साल चोट से उबरने के बाद मैच फिटनेस हासिल करने के लिये कुछ रणजी मैच खेले थे। अभी दोनों ही खराब दौर से गुजर रहे हैं तथा भारत को यदि इंग्लैंड से पिछले साल की 0-4 की हार का बदला चुकता करना है तो सचिन और जहीर का फार्म में लौटना बहुत जरूरी है।

इन दोनों की मौजूदगी और कई अन्य स्टार खिलाड़ियों से मुंबई का रेलवे के खिलाफ पलड़ा भारी है। रेलवे के पास कप्तान संजय बांगड़ और मुरली कार्तिक जैसे खिलाड़ी है। मुंबई के कोच सुलक्षण कुलकर्णी भी तेंदुलकर और जहीर की उपस्थिति से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारियां शानदार है। हमने सोमवार से बुधवार तक अच्छा अ5यास किया है इसलिए आज हमने हल्का अभ्यानस करना उचित समझा। मुंबई क्रिकेट के लिये यह अच्छा है कि वे (सचिन और जहीर) रणजी मैच खेलेंगे। सचिन शायद तीन साल बाद खेल रहे हैं। यह टीम के लिये अच्छा संकेत हैं और उम्मीद है कि इससे लड़के काफी कुछ सीखेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ को छोड़कर मुझे कोई अन्य खिलाड़ी याद नहीं जो एक घंटे तक अभ्‍यास करता हो। लगातार एक घंटे तक पांच गेंदबाजों और 300 गेंद खेलना उपलब्धि है।

इस तरह से एकाग्रता बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है। इससे उनकी प्रतिबद्धता का पता चलता है। रेलवे के कप्तान बांगड़ ने कहा कि स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई के खिलाफ खेलने से युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि वे अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उसका प्रभाव पड़ेगा इसलिए हमारे खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम इस मैच के लिये तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 09:36

comments powered by Disqus