रविंद्र जडेजा चमके, सौराष्ट्र 270 रन से जीता

रविंद्र जडेजा चमके, सौराष्ट्र 270 रन से जीता

 रविंद्र जडेजा चमके, सौराष्ट्र 270 रन से जीताराजकोट : नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रविंद्र जडेजा के आलराउंड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने आज यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए लीग मैच के अंतिम दिन बंगाल को 270 रन से हराकर छह अंक प्राप्त किये।

सौराष्ट्र की टीम अब पांच मैचों में 15 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि बंगाल की यह इस सत्र की तीसरी हार है और बचे हुए मैचों में टीम मनोज तिवारी के बिना ही खेलेगी जिसके छह मैचों में सात अंक हैं। सौराष्ट्र ने कल बंगाल को जीत के लिये 431 रन का लक्ष्य दिया था। बंगाल ने आज सुबह तीन विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरू किया और सौराष्ट्र के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पूरी टीम 22.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी। सौराष्ट्र के लिये जडेजा ने पहली और दूसरी पारी में चार-चार से आठ विकेट अपने नाम किये तथा बल्लेबाजी में 70 और 68 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। अब वह नागपुर टेस्ट के लिये रवाना हो जायेंगे।

वहीं नयन दोषी ने पहली और दूसरी पारी में तीन तीन से छह विकेट चटकाये। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 209 रन जबकि दूसरी पारी आठ विकेट पर 333 रन पर घोषित की थी। बंगाल पहली पारी में 112 रन ही बना सकी थी।

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 15:40

comments powered by Disqus