रश्मि, सोमदेव को भी ओलंपिक का वाइल्डकार्ड

रश्मि, सोमदेव को भी ओलंपिक का वाइल्डकार्ड

नई दिल्ली : स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा को आज रश्मि चक्रवर्ती के साथ लंदन ओलंपिक में महिला युगल टेनिस स्पर्धा के लिये वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिल गया जिससे वह मिश्रित युगल स्पर्धा में भी भाग ले सकेंगी जिसमें भारत को पदक की उम्मीद है।

सानिया के वाइल्ड कार्ड से अब सभी की नजरें लिएंडर पेस पर लगी होंगी जिन्हें पुरूष युगल टीम में चयन विवाद के बाद अपनी ओलंपिक हिस्सेदारी पर फैसला करना है।

अगर एआईटीए का समझौते वाला फार्मूला कारगर रहा तो पेस को अपनी इच्छा के विपरीत पुरूष युगल स्पर्धा में 206 रैंकिंग वाले विष्णु वर्धन के साथ खेलना पड़ेगा और वह मिश्रित युगल में सानिया के साथ जोड़ी बनायेंगे।

पेस ने हालांकि इस समझौते पर अपनी सहमति नहीं दी थी जिससे इस तरह की अटकलें भी लगायी जा रही थी कि क्या यह अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लंदन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने की अपनी धमकी पर बरकरार रहेगा या नहीं । सोमदेव देववर्मन को भी पुरूष एकल में वाइल्ड कार्ड मिल गया है, जिससे इस बार भारत का ओलंपिक में यह सबसे बड़ा टेनिस दल होगा।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को आईटीएफ अध्यक्ष फ्रांसेस्को रिकी बिट्टी से पत्र मिला है जिसमें उन्होंने सानिया और रश्मि को महिलाओं की युगल स्पर्धा जबकि सोमदेव को पुरूष एकल में वाइल्ड कार्ड प्रदान किया है।
इन खिलाड़ियों की हिस्सेदारी की पुष्टि होने से लंदन में भारत के अब सात टेनिस खिलाड़ी कोर्ट पर उतरेंगे। लिएंडर पेस, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, विष्णु वर्धन अन्य चार खिलाड़ी हैं जिन्हें एआईटीए की चयन समिति ने लंदन ओलंपिक में भाग लेने के लिये पिछले हफ्ते चुना था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 23:32

comments powered by Disqus