Rasool summoned to bowl at Indian team`s net session

रसूल को टीम इंडिया के नेट सत्र में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया

रसूल को टीम इंडिया के नेट सत्र में गेंदबाजी के लिए बुलाया गयानई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के प्रतिभावान आलराउंडर परवेज रसूल को भारतीय टीम प्रबंधन ने पाकिस्तान के खिलाफ कल यहां होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को गंेदबाजी करने के लिए बुलाया।

इंग्लैंड के खिलाफ पालम के एयरफोर्स मैदान पर होने वाले अ5यास मैच के लिए रसूल को भारत ए टीम में चुना गया है। उनके अलावा इस टीम में शामिल मध्य प्रदेश प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे और हरियाणा के मोहित महिपाल शर्मा को भी भारतीय टीम के नेट पर गेंदबाजी के लिए बुलाया गया।

तेइस वर्षीय रसूल के पास यह सीनियर टीम के सदस्यों और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मौका है।

भारत ए टीम में शामिल रसूल, पांडे और मोहित को टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अ5यास के लिए इसलिए बुलाया गया क्योंकि नेट पर अच्छे गेंदबाजों की कमी थी जो भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को अभ्यास करा सकें।

आफ स्पिनर रसूल ने मौजूदा सत्र में 33 विकेट चटकाए हैं जबकि तेज गेंदबाज पांडे ने रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं। इन गेंदबाजों से भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास में मदद मिलेगी जबकि इन्हें भी शीर्ष बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का अनुभव हासिल होगा। रसूल जम्मू एवं कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत ए टीम में चुना गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 14:36

comments powered by Disqus