Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 16:50

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखाल में आल राउंडर परवेज रसूल को मैदान पर नहीं उतारने के लिये शनिवार को बीसीसीआई की आलोचना की।
रसूल को जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को अंतिम और पांचवें वनडे में भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया, वह इस सीरीज में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया।
उमर ने हंसी उड़ाते हुए ट्वीट किया, ‘क्या तुम्हें उसका मनोबल गिराने के लिये जिम्बाब्वे ले जाने की जरूरत थी? क्या घरेलू सरजमीं पर ही ऐसा करना सस्ता नहीं होता?’
उन्होंने कहा, ‘सचमुच निराश हूं कि परवेज रसूल को जिम्बाब्वे में एक भी मैच नहीं दिया गया।’ उमर ने कल बीसीसीआई से इस आलराउंडर को मौका देकर खुद को साबित करने का आग्रह किया था।
उन्होंने कल ट्वीट किया था, ‘बीसीसीआई रसूल को साबित करने का मौका दो।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 16:50