Last Updated: Friday, August 2, 2013, 21:22

श्रीनगर : भारत के जिंबाब्वे के मौजूदा दौरे पर परवेज रसूल को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने से निराश जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई को इस आलराउंडर को खुद को साबित करने का मौका देना चाहिए।
उमर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘बीसीसीआई युवा खिलाड़ी (रसूल) को खुद को साबित करने का एक मौका तो दो।’
क्रिकेट प्रशंसक मुख्यमंत्री उमर निराश हैं कि जम्मू एवं कश्मीर के खिलाड़ी रसूल को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया जबकि भारत पहले ही जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।
उन्होंने कहा, ‘बेहद निराश हूं कि रसूल को जिंबाब्वे में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।’ राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले जम्मू एवं कश्मीर के पहले क्रिकेटर बने रसूल और अजिंक्य रहाणे को जिंबाब्वे के खिलाफ चार मैचों में अब तक मौका नहीं दिया गया है।
रसूल ने पिछले रणजी सत्र में 594 रन बनाने के अलावा 33 विकेट चटकाकर सबका ध्यान आकर्षित किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 21:22