रसूल पहुंचे एनसीए, किया फिटनेस पर काम

रसूल पहुंचे एनसीए, किया फिटनेस पर काम

रसूल पहुंचे एनसीए, किया फिटनेस पर कामबेंगलूर : भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले जम्मू एवं कश्मीर के पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना पहला दिन 24 जुलाई से जिम्बाब्वे में शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला की तैयारी करने में बिताया। कश्मीर के छोटे से शहर बिजबेहरा का रहने वाला यह आफ स्पिनर आज सुबह लगभग 10 बजे यहां एनसीए पहुंचा। रसूल ने एनसीए में इंडोर में ट्रेनरों के साथ अपनी फिटनेस पर काम किया।

घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लगातार प्रभावी प्रदर्शन करने वाला यह 24 वर्षीय आलराउंडर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का दावेदार था और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे में जब युवा टीम भेजने का फैसला किया तो उन्हें टीम में जगह मिल गई।

जिम्बाब्वे के हरारे और बुलावायो में 24 जुलाई से तीन अगस्त तक सीमित ओवरों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम देने के फैसले ने टीम में रसूल के शामिल होने का रास्ता साफ किया क्योंकि वह भी ऑफ स्पिनर हैं।

चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम का चयन भी किया है और इसमें भी रसूल को जगह दी गई है।

रसूल ने 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं और 38 . 57 की औसत से 1003 रन बनाए हैं। रसूल ने 2012-13 रणजी सत्र में जम्मू एवं कश्मीर की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सर्वाधिक विकेट चटकाने में भी सफल रहे।

इस ऑलराउंडर ने सात रणजी मैचों में दो शतक की मदद से 54 की औसत के साथ 594 रन बनाने के अलावा 18 .09 की औसत से 33 विकेट भी हासिल किया। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले स्पिनरों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 17:18

comments powered by Disqus