Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 20:53

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि अब समय आ गया है जब मुंबई के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे को कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के जरिये टेस्ट मैच में पदार्पण कराना चाहिए।
गांगुली ने रहाणे के बारे में कहा, ‘रहाणे काफी लंबे समय से टीम के साथ हैं। एक खिलाड़ी के विकास के लिए यह स्वास्थवर्धक नहीं है। मुझे लगता है कि उसे खिलाना चाहिए और पारी का आगाज कराना चाहिए तथा चेतेश्वर पुजारा को तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।’ रहाणे करीब 16 महीने से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
गांगुली को लगता है कि शिखर धवन की चोट से रहाणे को टीम में पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने सुरेश रैना के श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2010 में आगाज का उदाहरण देते हुए कहा, ‘युवराज सिंह जब अनफिट था, तब रैना को पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जिसने 120 रन बनाये थे। धवन ने मोहाली टेस्ट में अपने पदार्पण टेस्ट में रिकार्ड 187 रन की पारी खेली थी। लेकिन फ्रैक्चर के कारण उन्हें छह हफ्ते तक आराम करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 20:53