रांची वनडे: भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड 155 पर ढेर--India vs England 2013: Ranchi ODI

रांची वनडे: भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड 155 पर ढेर

रांची वनडे: भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड 155 पर ढेररांची : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को जारी पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की पूरी टीम 42.2 ओवरों में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोए रूट ने सर्वाधिक 39, इयान बेल और टिम ब्रेसनन ने टीम के कुल योग में 25-25 रनों का योगदान दिया। रूट ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अधिक समय नहीं बिता सका। रूट और ब्रेसनन के बीच सातवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।

इससे पहले, इंग्लैंड ने पारी की धीमी शुरुआत की और उसे 24 रनों के कुल योग पर कप्तान एलिस्टर कुक (17) के रूप में पहला झटका लगा। कुक को युवा गेंदबाज शमी अहमद ने पगबाधा आउट किया। उनके बाद खेलने आए केविन पीटरसन भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेटों के पीछे कैच थमा बैठे। पीटरसन ने 17 रनों का योगदान दिया। पीटरसन और बेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई।

इंग्लैंड को 68 रनों के कुल योग पर तीसरा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज इयान बेल 25 रनों के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच हो गए। बेल ने अपनी पारी में 43 गेंदों में तीन चौके लगाए।

इंग्लैड का चौथा विकेट इयोन मोर्गन (10) के रूप में गिरा। उन्हें 97 रन के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने युवराज सिंह के हाथों कैच आउट कराया। उनके बाद क्रीज पर आए क्रेग कीसवेटर खाता भी नहीं खोल सके और रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जडेजा ने अपने इसी ओवर में समित पटेल को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया।

मेहमान टीम का सातवां विकेट 145 के कुल योग पर रूट के रूप में गिरा। वह ईशांत की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका और आखिरी तीन खिलाड़ी टीम के लिए महज 10 रन ही जुटा पाए।

इंग्लैंड का नौवां विकेट स्टीवन फिन (3) के रूप में गिरा। अंतिम विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए जेड डेर्नबैक खाता खोले बिना ही जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत की ओर से जडेजा ने तीन और ईशांत व अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। शमी, भुवनेश्वर और सुरेश रैना ने भी एक-एक विकेट चटकाए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में दोबारा से टिम ब्रेसनन को शामिल किया गया है। उन्हें क्रिस वोक्स की जगह मौका दिया गया है। दोनों टीमें इस वक्त एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 11:52

comments powered by Disqus