Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 16:25
नई दिल्ली : लोटस टीम के चालक किमी राइकोनेन इस साल पहली बार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में कार चलाएंगे। राइकोनेन ने कहा है कि वह इस सर्किट पर अपनी पहली रेस में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। बीते साल फिनलैंड के राइकोनेन विश्व रैली चैम्पियनशिप का हिस्सा थे और अब वह नौ सत्र के अंतराल के बाद एफ-1 सर्किट में कार चला रहे हैं। राइकोनेन ने इस सत्र की शुरुआत में लोटस टीम के साथ करार किया था।
राइकोनेन ने कहा कि भारत मेरे लिए बिल्कुल नया स्थान है। कोरिया की तरह मैं पहली बार भारत आया हूं और मैंने अब तक यहां कि सर्किट नहीं देखी है। मैं दूसरे चालकों की तरह नहीं हूं। मैंने इस सर्किट के बारे में जानने के लिए स्टीमुलेटर की मदद नहीं ली है।
इंडियन ग्रां पी का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर के बीच होना है। इस रेस में राइकोनेन के साथी चालक रोमेन ग्रोसजीन भी हिस्सा ले रहे हैं। ग्रोसजीन भी पहली बार भारतीय सर्किट पर किस्मत आजमाएंगे। ग्रोसजीन ने भी कहा है कि वह इस रेस को लेकर खासे उत्साहित हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 16:25