राइडर की अनुपस्थिति से जिम्मेदारी बढ़ेगी: उन्मुक्त

राइडर की अनुपस्थिति से जिम्मेदारी बढ़ेगी: उन्मुक्त

राइडर की अनुपस्थिति से जिम्मेदारी बढ़ेगी: उन्मुक्तकोलकाता : दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने आज कहा कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर की अनुपस्थिति से आईपीएल में टीम पर जिम्मेदारी बढ़ जायेगी। क्राइस्टचर्च में बार के बाहर हमले में घायल हुए राइडर अस्पताल में चोटों से उबर रहे हैं।

बीस वर्षीय चंद ने कहा, ‘‘जेसी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। हम सचमुच उनके लिये काफी दुखी हैं। उनकी अनुपस्थिति का मतलब अतिरिक्त जिम्मेदारी है। हमें जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस रणजी सत्र के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे यही फार्म बरकरार रखनी होगी। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मैं रणजी मैचों की फार्म को बरकरार रखने में सफल रहूंगा। ’’ केविन पीटरसन और राइडर की अनुपस्थिति के बारे में चंद ने कहा, ‘‘हां, उनकी कमी खलेगी। ’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 09:28

comments powered by Disqus