Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 18:36

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर को लगभग एक हफ्ता अस्पताल में बिताने के बाद छुट्टी मिली गई। क्राइस्टचर्च बार के बाहर कुछ लोगों ने इस क्रिकेटर पर हमला कर दिया था जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
राइडर के मैनेजर आरोन क्ली ने कहा कि आप दोपहर उसे छुट्टी दे दी गई। वह अब घर में है और आराम कर रहा है। वह काफी थका हुआ है लेकिन घर आकर खुश है। पिछले हफ्ते बुधवार रात कुछ मिनटों के भीतर 28 वर्षीय राइडर पर दो बार हमला हुआ और खोपड़ी में फ्रैक्चर के कारण उन्हें क्राइस्टचर्च अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
काफी चोट लगने के कारण राइडर कोमा जैसी स्थिति में थे लेकिन शनिवार को कोमा से बाहर आ गए और उन्होंने बोलने के अलावा वेंटिलेटर की सहायता के बिना सांस लेना शुरू किया। इस क्रिकेटर को इसके एक दिन बार आईसीयू से बाहर निकाला गया।
न्यूजीलैंड पुलिस ने इस हमले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक 20 वर्षीय क्राइस्टचर्च निवासी और उसका 37 वर्षीय रिश्तेदार शामिल है। इन दोनों को जमानत मिल गई है लेकिन कल क्राइस्टचर्च जिला अदालत में पेश होना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 18:36