Last Updated: Friday, January 11, 2013, 15:46

राजकोट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र किक्रेट स्टेडियम में शुक्रवार को जारी पांच मैचों की एकिदवीसय श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 325 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज इयान बेल ने सबसे अधिक 85 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान एलिस्टर कुक ने 75 रनों की उम्दा पारी खेली। इसके अलावा केविन पीटरसन ने 44 और इयोन मोर्गन ने 41 रन बनाए।
क्रेग कीसवेटर 24 रनों पर नाबाद लौटे जबकि समित पटेल ने नाबाद 44 रन बनाए। पटेल ने अपनी 20 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि कीसवेटर ने 20 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए।
इंग्लिश टीम को बेल और कुक ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े। बेल ने 96 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।
बेल के आउट होने के बाद कप्तान और पीटरसन सिर्फ 14 रनों की साझेदारी कर सके। कुक का विकेट 172 रनों के कुल योग पर गिरा। कुक ने 83 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तान की विदाई के बाद पीटरसन और मोर्गन ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाते हुए तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। मोर्गन 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाने के बाद 248 रनों के कुल योग पर आउट हुए।
पीटरसन का विकेट 255 रनों के कुल योग पर गिरा। पीटरसन और मोर्गन को अशोक डिंडा ने आउट किया। पीटरसन ने 45 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद कीसवेटर और पटेल ने मेहमान टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 70 रनों की अटूट साझेदारी की। भारत की ओर से डिंडा ने दो और सुरेश रैना ने एक विकेट लिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 09:07