Last Updated: Friday, January 11, 2013, 19:59

राजकोट : सौराष्ट्र किक्रेट स्टेडियम में शुक्रवार को जारी पांच मैचों की एकिदवीसय श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवर में 316 रन ही बना सकी। श्रृंखला का पहला एक दिवसीय मैच भारत नौ रन से हार गया।
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 326 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 316 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से सर्वाधिक 61 रन युवराज सिहं ने बनाए।
First Published: Friday, January 11, 2013, 17:53