Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 14:21
मोहाली: राजस्थान रॉयल्स ने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद कसी गेंदबाजी से आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को उसके ही मैदान पर 43 रन से शिकस्त देकर लगातार चार मैचों में हार के सिलसिले को तोड़ दिया।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ 46 रन (39 गेंद में 8 चौके) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि शेन वाटसन (17 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 36 रन), अशोक मनेरिया (34 रन, 27 गेंद में एक चौका और दो छक्के) और ब्रैड हाज (36 रन, 23 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के) ने पीसीए स्टेडियम की पिच पर कुछ शानदार स्ट्रोक खेले जिससे टीम 6 विकेट पर 177 रन बनाने में सफल रही।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने से आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज शान मार्श ने सर्वाधिक 34 रन (27 गेंद में पांच चौके और एक छक्का) बनाए। राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में पांचवीं जीत से 10 अंक लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को हटाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई। पंजाब इतने ही मैचों में छठी हार से 10 अंक से पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई ।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की ओर से फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (05) को छोड़कर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने काफी रन बटोरे जिससे 10 ओवर बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 94 रन था और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन अंत में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने वापसी की जिससे टीम ज्यादा रन नहीं जुटा सकी।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 34 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 38 रन गंवाकर दो विकेट प्राप्त किये। किंग्स इलेवन के अन्य गेंदबाजों ने शुरू में रन गंवाए लेकिन उन्होंने पारी के दूसरे हिस्से में वापसी की। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों में वाटसन सबसे आक्रामक रहे, जिन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि द्रविड़ एक छोर पर डटे रहे और 14वें ओवर में आउट हुए।
वाटसन के आठवें ओवर में आउट होने के बाद मनेरिया ने इसी लय को जारी रखते हुए कुछ बेहतरीन शाट जमाए। वाटसन और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद में 69 रन की भागीदारी निभाई। मनेरिया भाग्यशाली रहे, जब मंदीप सिंह ने सीमारेखा के करीब उनका कैच छोड़ दिया । वह चावला की गेंद पर 16वें ओवर में आउट हुए। हाज ने कुछ बड़े शाट जमाए और स्कोर 175 रन तक पहुंचाया। उन्होंने हैरिस और अजहर महमूद पर एक-एक छक्का जड़ा। हैरिस ने अंतिम ओवर में हाज का विकेट हासिल किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले मंदीप सिंह (07) को दूसरे ही ओवर में खो दिया जो वाटसन की शार्ट गेंद पर मिड आन में सिद्धार्थ त्रिवेदी को कैच दे बैठे। वाटसन का यह ओवर मेडन रहा, जिसमें एक विकेट भी शामिल था। सलामी बल्लेबाज मार्श (34 रन, 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्का) ने अगले ओवर में शानदार शाट लगाकर दो चौके जड़े। विकेट कीपर बल्लेबाज नितिन सैनी (02) नौ गेंद खेलने के बाद शान टैट की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे।
कप्तान डेविड हस्सी (08) ने क्रीज पर उतरते ही पहली गेंद पर चौका जड़ा और उम्मीद जगाई। अगले ओवर में मार्श ने अंकित चव्हाण के ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 18 रन बटोरे। आठवें ओवर में हस्सी भी पवेलियन लौट गए। वह त्रिवेदी की गेंद पर शाट पर नियंत्रण नहीं बना सके और हाज ने शानदार स्लाइडिंग कैच से उनकी पारी का अंत किया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 00:22