Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 16:17

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आज कहा कि उसने बकाए का भुगतान नहीं करने पर मुंबई के आरएन स्पोर्ट्स क्लब के साथ करार तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
जयपुर की फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि आरएन स्पोर्ट्स क्लब, मुंबई की ओर से बकाये का भुगतान नहीं किये जाने पर राजस्थान रॉल्स ने इस क्लब के साथ अपना करार रद्द कर दिया है। बयान में कहा गया कि राजस्थान रॉयल्स या उसके किसी खिलाड़ी का आरएन स्पोर्ट्स से कोई संबंध नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 16:17