Last Updated: Friday, September 16, 2011, 19:10
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए नए अध्यक्ष का चयन जल्द होने वाला है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 19 सितंबर को होने वाली सालाना बैठक में आईपीएल के नए अध्यक्ष का चयन कर सकता है क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष चिरायू अमीन ने अपने पद से हटने की इच्छा व्यक्त की है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि चिरायू अमीन अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल के अध्यक्ष पद से हटना चाहते हैं.
ऐसी खबर आ रही है कि मध्य क्षेत्र के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बीसीसीआई की इस महत्वपूर्ण उप समिति के नए अध्यक्ष हो सकते हैं. सूत्रों ने हालांकि कहा कि मीडिया की अटकलों के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं है.
अमीन ने आईपीएल का अध्यक्ष पद तब संभाला था जब ललित मोदी पर अनियमितताओं के आरोप लगे थे जिसके कारण लीग शुरू करने वाले पूर्व अध्यक्ष को 2010 के तीसरे सत्र के अंत में बर्खास्त कर दिया गया था.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 00:41