राजेश खन्ना के निधन पर शोक में डूबे सचिन-युवी

राजेश खन्ना के निधन पर शोक में डूबे सचिन, युवी

राजेश खन्ना के निधन पर शोक में डूबे सचिन, युवीनयी दिल्ली : हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन पर खेल जगत शोक में डूब गया और देश के नामचीन खिलाड़ियों ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर ‘काका’ को श्रद्धांजलि दी।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘राजेश खन्ना जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ । जैसे जैसे मैं बड़ा हुआ मैंने उनकी बहुत सी फिल्में देखी । एक अभिनेता के रूप में मेरा पूरा परिवार उनका प्रशंसक है । वह हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।

क्रिकेटर सुरेश रैना ने ‘काका’ के बारे में लिखा, ‘‘वह रोमांस की दुनिया के बेताज बादशाह और वास्तविक सुपरस्टार थे । यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि राजेश खन्ना जी अब हमारे बीच नहीं रहे । ...यहां कल क्या हो किसने जाना...’’

युवराज सिंह ने कहा, ‘‘राजेश खन्ना जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’ खेल मंत्री अजय माकन ने कहा, ‘‘राजेश खन्ना जी एक अभिनेता और मेरी संसदीय सीट नयी दिल्ली से सांसद रहे और इन सबसे बढ़कर एक महान इंसान थे । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘नयी दिल्ली के कार्यकर्ता अब इस असाधारण सुपरस्टार को याद करते हैं जो आम कार्यकर्ता से घुल मिल जाते थे । राजेश खन्ना जी ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 18:52

comments powered by Disqus